" alt="" aria-hidden="true" />
शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव जटपुरा में डीएम के निर्देश पर शनिवार को फूड विभाग की टीम ने अनिल फूड प्रोडक्ट दूध की डेरी जटपुरा पर की छापेमारी विभागीय टीम ने दूध की जांच के लिये नमूने छापामार कार्यवाही से दूध व्यवसायी के यहां पर मचा हड़कंप डीओ डॉ. गौरी शंकर ने बताया है कि काफी दिनों से डेरी में मिलावटी दूध की शिकायत मिल रही थी उसी को लेकर छापामार कार्यवाही की गई। दूध के सेंपल भर लिये गए है जांच में मिलावटी दूध की पुष्टि होगी तो डेरी संचालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी शिकारपुर तहसीलदार राजकुमार भास्कर, की देखरेख में फूड विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की गई है इस मौके पर सलेमपुर थाना पुलिस बल तथा फूड विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फूड विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही अनिल फूड प्रोडक्ट दूध की डेरी पर छापेमारी दूध के लिये नमूने मचा हड़कम्प