" alt="" aria-hidden="true" />
शिकारपुर : कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार, की अध्यक्षता में किया गया जिसमें दो शिकायतें आई मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया जा सका शिकारपुर कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में बोलते हुए कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार, ने कहां की थाना दिवस शासन का महत्व कार्यक्रम है हम सभी की जिम्मेदारी है कि थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायत को ध्यान से सुनकर उनका निस्तारण कराएं और लोगों को उचित न्याय दिलाने में अपनी महत्व भागीदारी दें थाना दिवस में एस आई मेजर सिंह विर्क,एस रविन्द्र कुमार,शिशुपाल सिंह,एस आई उपेन्द्र कुमार,एस आई सुभाष राजपूत, व सम्बन्धित लेखपाल आदि रहे